देहरादून: 7th pay Commission DA Hike Latest News Today लंबे समय से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे प्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है। लंबे इंतजार के बाद सरकार ने आखिरकार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है। सबसे अहम बात ये है कि बढ़े हुए महंगाई भत्ते के साथ इसी महीने की 28 तारीख को कर्मचारियों को सैलरी का भुगतान किया जाएगा। वहीं, चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को 20 हजार रुपए वेतन एरियर की अतिरिक्त किस्त का भी भुगतान किया जाएगा। इस बात की जानकारी खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मीडिया में आकर दी है।
7th pay Commission DA Hike Latest News Today दरअसल मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कल यानि 11 अक्टूबर को पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए प्रदेश के कर्मचारियों तथा पेंशनरों के हितों को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि गंभीर वित्तीय स्थिति के बावजूद प्रदेश सरकार हमेशा कर्मचारियों की हितैषी रही है। उन्होंने प्रदेश सरकार के कर्मचारियों और पेंशनरों को 1 जनवरी, 2023 से देय मंहगाई भत्ते की चार प्रतिशत किस्त देने की घोषणा की जिससे प्रदेश के 1 लाख 80 हजार कर्मचारी और 1 लाख 70 हजार पेंशनर लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि मंहगाई भत्ता देने से राजकीय कोष पर लगभग 600 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा।
मुख्यमंत्री ने दीपावली पर्व के उपलक्ष्य पर सभी कर्मचारियों और पेंशनरों का अक्तूबर माह का देय वेतन व पेंशन का भुगतान इसी माह 28 अक्तूबर को करने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि पेंशनरों को चिकित्सा प्रतिपूर्ति के लिए 10 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है और उनके सभी लम्बित चिकित्सा प्रतिपूर्ति बिलों के निपटान के लिए सभी विभागों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 75 वर्ष या इससे अधिक आयु के पेंशनरों का पूरा बकाया एरियर देने की घोषणा की। इस अवसर पर उन्होंने चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को 20 हजार रुपए वेतन एरियर की अतिरिक्त किस्त की अदायगी करने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2027 तक हिमाचल एक आत्मनिर्भर राज्य बनेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोई वित्तीय संकट नहीं है।
एस एंड पी ग्लोबल ने वेदांता रिसोर्सेज की रेटिंग में…
11 hours agoसेबी ने शोध के लिए एक समान डेटा साझाकरण नीति…
11 hours agoगोवा ने 2025-26 में पूंजी निवेश के लिए विशेष सहायता…
11 hours agoMSP Increase Today: नए साल से पहले किसानों को सरकार…
11 hours ago