कोविड-19 के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं की आपूर्ति पर नजर रखे हुये है सरकार: मंडाविया

कोविड-19 के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं की आपूर्ति पर नजर रखे हुये है सरकार: मंडाविया

कोविड-19 के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं की आपूर्ति पर नजर रखे हुये है सरकार: मंडाविया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 pm IST
Published Date: May 19, 2021 11:53 am IST

नयी दिल्ली, 19 मई (भाषा) केंद्रीय रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री मनसुख एल मंडाविया ने बुधवार को कहा कि सरकार कोविड-19 के इलाज में इस्तेमाल होने वाली विभिन्न आवश्यक दवाओं की आपूर्ति पर नजर रखे हुये है।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक मंत्री ने कहा कि उत्पादन और आयात बढ़ने के साथ कोविड-19 के इलाज में इस्तेमाल की जाने वाली सभी दवाइयां अब भारत में उपलब्ध हैं।

 ⁠

मंडाविया ने कहा, ‘आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन, मांग का प्रबंधन और उचित दाम पर उपलब्धता के साथ तीन सूत्रीय रणनीति के साथ इन दवाइयों की उपलब्धता की निगरानी की जा रही है।’

उन्होंने बताया कि सरकार रेमडेसिविर, इनोक्सापरिन, मिथाइलप्रेड्निसोलोन, डेक्सामेथासोन, टोसिलिजुमाब और इवरमेक्टिन जैसी विभिन्न ‘प्रोटोकॉल दवाओं’ की आपूर्ति पर नजर रखे हुए हैं।

मंडाविया ने कहा कि इसके अलावा फैविपिराविर, एम्फोटेरिसिन और एपिक्सामैब जैसी दूसरी दवाइयों की आपूर्ति की भी निगरानी की जा रही है।

मंत्री ने कहा कि रेमडेसिविर का उत्पादन करने वाले संयंत्रों की संख्या 20 से बढ़ाकर 60 कर दी गयी है जिसके साथ केवल 25 दिनों में इस दवा की उपलब्धता तीन गुना बढ़ गयी है। इसके उत्पादन में दस गुणा वृद्धि हुई है। अप्रैल में जहां 10 लाख शीशी प्रति माह बन रही थी वहीं मई 2021 में यह एक करोड़ तक पहुंच गई है।

उन्होंने कहा कि बाकी महत्वपूर्ण दवाओं का उत्पादन भी बढ़ाया गया है।

भाषा

प्रणव महाबीर

महाबीर


लेखक के बारे में