सरकार ने चिकित्सा उपकरण उद्योग के लिए 500 करोड़ रुपये की योजना शुरू की |

सरकार ने चिकित्सा उपकरण उद्योग के लिए 500 करोड़ रुपये की योजना शुरू की

सरकार ने चिकित्सा उपकरण उद्योग के लिए 500 करोड़ रुपये की योजना शुरू की

Edited By :  
Modified Date: November 8, 2024 / 10:07 PM IST
,
Published Date: November 8, 2024 10:07 pm IST

नयी दिल्ली, आठ नवंबर (भाषा) सरकार ने शुक्रवार को चिकित्सा उपकरण उद्योग के महत्वपूर्ण क्षेत्रों के लिए 500 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ एक योजना शुरू की। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है।

इस योजना में महत्वपूर्ण कलपुर्जों और सहायक उपकरणों का विनिर्माण, कौशल विकास, नैदानिक ​​अध्ययनों के लिए सहायता, साझा बुनियादी ढांचे का विकास और उद्योग संवर्धन शामिल हैं।

केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री जे पी नड्डा ने कहा कि यह योजना क्रांतिकारी बदलाव लाने वाली है और इससे न केवल उद्योग को मदद मिलेगी, बल्कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भी यह एक लंबी छलांग होगी।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार एक काम करने वाली सरकार है और उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना ने नए रास्ते खोले हैं।

नड्डा ने चिकित्सा उपकरण उद्योग से इस योजना का अच्छा लाभ उठाने की अपील की और उद्योग को भरोसा दिया कि औषधि विभाग हरसंभव सहायता प्रदान करेगा।

भाषा अनुराग अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers