सरकार की पहल से भारत में विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने में मदद मिली : सीआईआई

सरकार की पहल से भारत में विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने में मदद मिली : सीआईआई

  •  
  • Publish Date - November 18, 2024 / 07:30 PM IST,
    Updated On - November 18, 2024 / 07:30 PM IST

नयी दिल्ली, 18 नवंबर (भाषा) उद्योग निकाय भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) का मानना है कि भारत में ‘मेक इन इंडिया’ और विभिन्न क्षेत्रों के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना जैसी सरकारी पहल से विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने में मदद मिल रही है।

वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल को लिखे पत्र में सीआईआई के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने कहा कि सड़क, रेलवे और बंदरगाहों जैसे बुनियादी ढांचे में सरकार के बढ़ते निवेश से घरेलू उद्योग अधिक प्रतिस्पर्धी बन रहे हैं।

उन्होंने पांच नवंबर को लिखे पत्र में कहा कि भारत के भीतर नीतिगत बदलाव भी ऐसे समय में हुआ है, जब भू-राजनीतिक स्थितियां देश के लिए अनुकूल हो गई हैं। गौरतलब है कि कई वैश्विक कंपनियां अपने भौगोलिक आधार में विविधता लाने की संभावनाएं तलाश रही हैं।

सीआईआई ने कहा कि प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) प्रवाह 2014-15 में 45.14 अरब अमेरिकी डॉलर से बढ़कर 2023-24 में 70.95 अरब डॉलर हो गया है, जो भारत में आधार स्थापित करने के लिए विदेशी निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी को दर्शाता है।

उन्होंने कहा कि पीएलआई योजनाओं के तहत भारी निवेश आया है और वाहन, इलेक्ट्रॉनिक्स, मशीनरी, रसायन, पोत परिवहन, रेलवे तथा अन्य क्षेत्रों में भारत की विनिर्माण क्षमता तेजी से बढ़ रही है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय