सरकार को बारिश से नुकसान के बावजूद खरीफ चावल के उत्पादन में बढ़ोतरी की उम्मीद: चौहान |

सरकार को बारिश से नुकसान के बावजूद खरीफ चावल के उत्पादन में बढ़ोतरी की उम्मीद: चौहान

सरकार को बारिश से नुकसान के बावजूद खरीफ चावल के उत्पादन में बढ़ोतरी की उम्मीद: चौहान

:   Modified Date:  September 19, 2024 / 02:08 PM IST, Published Date : September 19, 2024/2:08 pm IST

(तस्वीरों के साथ)

नयी दिल्ली, 19 सितंबर (भाषा) कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारी बारिश से कुछ फसलों को हुए नुकसान के बावजूद देश में खरीफ चावल का उत्पादन पिछले साल से बेहतर रहने की उम्मीद है।

चौहान ने संवाददाता सम्मेलन से इतर ‘पीटीआई-भाषा’ के साथ बातचीत में कहा, ‘‘ अच्छी बारिश से चावल की बुआई बहुत अच्छी हुई है। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना जैसे कुछ इलाकों में भारी बारिश से नुकसान हुआ है, लेकिन इससे उत्पादन में कमी नहीं आएगी। कुल मिलाकर चावल का उत्पादन पिछले साल से बेहतर रहेगा।’’

नवंबर के आसपास काटी जाने वाली खरीफ (ग्रीष्म) चावल की फसल भारत के कुल चावल उत्पादन का करीब 70 प्रतिशत है। सरकार के तीसरे अनुमान के अनुसार, 2023-24 फसल वर्ष (जुलाई-जून) में खरीफ चावल का उत्पादन 11.43 करोड़ टन रहा।

मंत्री ने बताया कि पिछले सप्ताह तक कुल चावल का रकबा 16.4 लाख हेक्टेयर बढ़कर 4.1 करोड़ हेक्टेयर हो गया है।

चौहान ने सोयाबीन जैसी तिलहन फसलों को कुछ नुकसान होने के बावजूद समग्र खरीफ फसल उत्पादन के बारे में आशावादी दृष्टिकोण व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में दलहन, मोटे अनाज और तिलहन के लिए बुवाई क्षेत्र में सुधार हुआ है। बेहतर फसल किस्मों के इस्तेमाल से उत्पादकता में वृद्धि की उम्मीद है।

इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के पहले 100 दिन की उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए चौहान ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर सुनिश्चित खरीद सुनिश्चित करके कृषि उत्पादन तथा किसानों की आय दोनों को बढ़ाने की सरकार की रणनीति को रेखांकित किया।

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers