नयी दिल्ली, दो जनवरी (भाषा) सरकार ने देश में उत्पादित कच्चे तेल पर अप्रत्याशित लाभ कर बढ़ा दिया है। साथ ही डीजल तथा विमान ईंधन (एटीएफ) के निर्यात पर शुल्क घटाकर शून्य कर दिया है।
एक आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल पर विशेष अतिरिक्त उत्पाद शुल्क (एसएईडी) के रूप में लगाया जाने वाला कर 1,300 रुपये प्रति टन से बढ़ाकर 2,300 रुपये कर दिया गया है।
डीजल के निर्यात पर एसएईडी को 50 पैसे प्रति लीटर से घटाकर शून्य कर दिया गया है। इसी तरह विमान ईंधन या एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) के निर्यात पर शुल्क एक रुपये प्रति लीटर से घटाकर शून्य कर दिया गया है।
पेट्रोल पर एसएईडी शून्य पर ही कायम है। ये नई दरें मंगलवार से लागू हो गईं।
भारत ने पहली बार एक जुलाई, 2022 को अप्रत्याशित लाभ कर लगाया था। इसके साथ ही भारत ऊर्जा कंपनियों के असाधारण मुनाफे पर कर लगाने वाले देशों की सूची में शामिल हो गया था।
तेल की दो सप्ताह की औसत कीमतों के आधार पर हर पखवाड़े कर दरों की समीक्षा की जाती है।
भाषा निहारिका अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)