नई दिल्ली: महंगाई की मार झेल रही जनता को भारत सरकार ने एक और बड़ा झटका दिया है। सरकार ने नेचुरल गैस या Domestic gas की कीमत में 62 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। सरकार की ओर से जारी आदेश के अनुसार बढ़ी हुई कीमतें एक अक्टूबर से लागू होगा।
बता दें कि डोमेस्टिक गैस की कीमत साल में दो बार फिक्स की जाती है जो छह-छह महीने के लिए लागू होती है। 30 सितंबर को रेट का निर्धारण अगले छह महीने यानी मार्च तक के लिए होता है। 31 मार्च को रेट का निर्धारण अगले छह महीने यानी 30 सितंबर तक होता है। वित्त वर्ष 2018-19 से ही डोमेस्टिक कंपनियों द्वारा उत्पादिक गैस की कीमत पर दबाव देखा जा रहा है। वित्त वर्ष 2019 की अप्रैल-सितंबर छमाही में डोमेस्टिक गैस की कीमत 3.69 डॉलर प्रति MMBTU थी।
Govt hikes price of natural gas — used to make fertilisers, run power plants and converted to CNG — by 62 pc: Official order
— Press Trust of India (@PTI_News) September 30, 2021