सरकार ने सिंथेटिक बुने हुए कपड़ों पर न्यूनतम आयात मूल्य 31 दिसंबर तक बढ़ाया

सरकार ने सिंथेटिक बुने हुए कपड़ों पर न्यूनतम आयात मूल्य 31 दिसंबर तक बढ़ाया

  •  
  • Publish Date - October 1, 2024 / 07:17 PM IST,
    Updated On - October 1, 2024 / 07:17 PM IST

नयी दिल्ली, एक अक्टूबर (भाषा) सरकार ने सस्ते कपड़ों के आयात को हतोत्साहित करने के लिए मंगलवार को सिंथेटिक बुने हुए कपड़ों पर 3.5 डॉलर प्रति किलोग्राम के न्यूनतम आयात मूल्य (एमआईपी) को इस साल 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया।

बुने हुए कपड़ों की आठ नई किस्मों के लिए भी एमआईपी बढ़ाया गया।

विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने एक अधिसूचना में कहा, ‘‘सिंथेटिक बुने हुए कपड़ों पर एमआईपी 15 सितंबर से 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है।’’

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय