सरकार ने आरबीआई के डिप्टी गवर्नर राजेश्वर राव को एक साल का सेवा विस्तार दिया

सरकार ने आरबीआई के डिप्टी गवर्नर राजेश्वर राव को एक साल का सेवा विस्तार दिया

  •  
  • Publish Date - October 5, 2024 / 02:35 PM IST,
    Updated On - October 5, 2024 / 02:35 PM IST

नयी दिल्ली, पांच अक्टूबर (भाषा) सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के डिप्टी गवर्नर एम राजेश्वर राव का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया है।

सूत्रों ने चार अक्टूबर के सरकारी आदेश का हवाला देते हुए बताया कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने नौ अक्टूबर, 2024 से एक साल की अवधि के लिए या अगले आदेश तक राव की फिर से नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।

एसीसी की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करते हैं।

राव को अक्टूबर, 2020 में तीन साल की अवधि के लिए आरबीआई के डिप्टी गवर्नर के रूप में नियुक्त किया गया था।

राव को नवंबर, 2016 में आरबीआई के कार्यकारी निदेशक के रूप में पदोन्नत किया गया था।

कोचीन विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र स्नातक और मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री प्राप्त राव 1984 में केंद्रीय बैंक में शामिल हुए थे।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय