सरकार का कपास की पैदावार बढ़ाने पर जोर, प्रायोगिक परियोजना शुरू हुई: अधिकारी |

सरकार का कपास की पैदावार बढ़ाने पर जोर, प्रायोगिक परियोजना शुरू हुई: अधिकारी

सरकार का कपास की पैदावार बढ़ाने पर जोर, प्रायोगिक परियोजना शुरू हुई: अधिकारी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2023 / 10:24 PM IST
,
Published Date: November 29, 2023 10:24 pm IST

नयी दिल्ली, 29 नवंबर (भाषा) कपास की पैदावार में सुधार के मकसद से आठ प्रमुख कपास उत्पादक राज्यों में 15,000 किसानों को शामिल करते हुए एक प्रायोगिक परियोजना शुरू की गई है। एक शीर्ष अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

कपड़ा मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) जनवरी में इन तौर तरीकों का मूल्यांकन कर सकती है।

कपड़ा सचिव रचना शाह ने कहा, ‘‘हम कपास की उत्पादकता बढ़ाने के लिए कृषि मंत्रालय और अन्य अंशधारकों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और एक प्रायोगिक परियोजना भी शुरू की गई है, जिसमें कम से कम आठ प्रमुख कपास उत्पादक राज्यों के लगभग 15,000 किसान शामिल हैं।’’

सचिव ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम सर्वोत्तम कृषि विज्ञान प्रथाओं, उच्च घनत्व रोपण प्रणाली का उपयोग कर रहे हैं, जो उत्पादकता और अन्य स्थानीय नवाचारों को बढ़ाने में मदद करेगी।’’

भाषा राजेश राजेश पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)