सरकार ने कॉर्पोरेट्स के लिए कर रिटर्न दाखिल करने की समयसीमा 15 दिन तक बढ़ायी

सरकार ने कॉर्पोरेट्स के लिए कर रिटर्न दाखिल करने की समयसीमा 15 दिन तक बढ़ायी

  •  
  • Publish Date - October 26, 2024 / 12:46 PM IST,
    Updated On - October 26, 2024 / 12:46 PM IST

नयी दिल्ली, 26 अक्टूबर (भाषा) आयकर विभाग ने शनिवार को मूल्यांकन वर्ष 2024-25 के लिए कॉर्पोरेट्स द्वारा आयकर रिटर्न दाखिल करने की समय सीमा 15 दिन बढ़ाकर 15 नवंबर तक कर दी।

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने एक परिपत्र में कहा कि पिछली 31 अक्टूबर की समयसीमा बढ़ायी जाएगी।

मूल्यांकन वर्ष 2024-25 (वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कर रिटर्न दाखिल करने) के लिए नयी समयसीमा अब 15 नंवबर है।

नांगिया एंडरसन एलएलपी टैक्स पार्टनर के संदीप झुनझुनवाला ने कहा कि कर रिटर्न दाखिल करने की यह विस्तारित अवधि कर ऑडिट रिपोर्ट पर लागू नहीं होगी।

इससे पहले सितंबर में, सीबीडीटी ने कर ऑडिट रिपोर्ट दाखिल करने की अंतिम समयसीमा सात दिन तक बढ़ाकर सात अक्टूबर कर दी थी।

भाषा गोला नरेश

नरेश