लखनऊ: Govt Employees Salary Date मार्च महीने के अंत होने के साथ ही सरकारी कर्मचारियों की टेंशन बढ़ने लगती है। ऐसा इसलिए क्योंकि मार्च क्लोजिंग के चलते अप्रैल महीने में सरकारी कर्मचारियों को सैलरी का भुगतान देरी से किया जाता है। कई बार तो सैलरी आते-आते 15 दिन भी बीत जाते हैं। लेकिन इस बार सरकारी कर्मचारियों की सैलरी को लेकर बड़ा फैसला लिया है।
Govt Employees Salary Date मिली जानकारी के अनुसार मार्च के वेतन भुगतान के लिए शासन की ओर से एक आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश कहा गया है कि कर्मचारियों के मार्च महीने की सैलरी अप्रैल में सही समय पर भुगतान किया जाएगा। आदेश में लिखा है कि बजट आवंटन की प्रत्याशा में माह मार्च के वेतन का भुगतान अप्रैल में सुनिश्चित किया जाए।
Read More: Morning Healthy Drink: सुबह चाय-कॉफी की जगह पिएं ये हेल्दी ड्रिंग्स, नहीं होगी एसिडिटी
शासनादेश में लिखा है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के आय व्यय अनुदान की मांगें विधान मंडल द्वारा पारित हो चुकी हैं। समस्त अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव तथा सचिवालय के समस्त अनुभागों को वित्तीय वर्ष 2024-25 की वित्तीय स्वीकृतियां जारी किए जाने के लिए दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं।
बजट आवंटन की प्रत्याशा में राज्य कर्मचारियों, बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों, सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थानों, विश्वविद्यालयोों तथा चिकित्सा विश्वविद्यालयों व संस्थानों के नियमित शिक्षण एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के माह मार्च 2024 के वेतन का भुगतान माह अप्रैल 2024 में किया जाना सुनिश्चित करें।
.
रुपये में गिरावट से 15 अरब डॉलर बढ़ सकता है…
23 mins ago