एथनॉल का दाम, चीनी का न्यूनतम बिक्री मूल्य बढ़ाने पर विचार कर रही है सरकार

एथनॉल का दाम, चीनी का न्यूनतम बिक्री मूल्य बढ़ाने पर विचार कर रही है सरकार

  •  
  • Publish Date - September 26, 2024 / 07:02 PM IST,
    Updated On - September 26, 2024 / 07:02 PM IST

नयी दिल्ली, 26 सितंबर (भाषा) खाद्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार 2024-25 सत्र के लिए एथनॉल की कीमत तथा चीनी के न्यूनतम बिक्री मूल्य को बढ़ाने पर विचार कर रही है।

जोशी ने कहा कि एथनॉल की कीमत बढ़ाने का प्रस्ताव सरकार के पास विचाराधीन है। पेट्रोलियम मंत्रालय इस मामले को देख रहा है।

यहां एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री ने यह भी उल्लेख किया कि सरकार ‘‘चीनी के न्यूनतम बिक्री मूल्य को बढ़ाने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है’’, जो फरवरी, 2019 में तय दर 31 रुपये प्रति किलोग्राम पर बना हुआ है।

उन्होंने यह भी कहा कि अच्छे मानसून के कारण 2024-25 सत्र (अक्टूबर-सितंबर) में चीनी उत्पादन बेहतर लग रहा है।

सरकार द्वारा तय की गई एथनॉल कीमतों में एथनॉल आपूर्ति वर्ष 2022-23 (नवंबर-अक्टूबर) के बाद से बढ़ोतरी नहीं की गई है।

मौजूदा समय में, गन्ने के रस से उत्पादित एथनॉल की कीमत 65.61 रुपये प्रति लीटर है, जबकि बी-हेवी और सी-हेवी शीरे से उत्पादित एथनॉल की कीमत क्रमशः 60.73 रुपये प्रति लीटर और 56.28 रुपये प्रति लीटर है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय