सरकार गैर-बासमती चावल की कुछ किस्मों के निर्यात पर प्रतिबंध हटाने पर विचार कर रही:खाद्य सचिव

सरकार गैर-बासमती चावल की कुछ किस्मों के निर्यात पर प्रतिबंध हटाने पर विचार कर रही:खाद्य सचिव

  •  
  • Publish Date - September 18, 2024 / 05:49 PM IST,
    Updated On - September 18, 2024 / 05:49 PM IST

नयी दिल्ली, 18 सितंबर (भाषा) खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा ने बुधवार को कहा कि सरकार गैर-बासमती चावल की कुछ किस्मों के निर्यात पर प्रतिबंध हटाने पर विचार कर रही है।

चोपड़ा ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ इस पर (सफेद चावल पर निर्यात प्रतिबंध हटाने पर) सरकार अभी विचार कर रही है। ये चीजें बदलती रहती हैं। हम आवश्यकता तथा उपलब्ध भंडारण के आधार पर उचित निर्णय लेंगे।’’

सरकार ने घरेलू आपूर्ति को बढ़ावा देने के लिए गैर-बासमती सफेद चावल के निर्यात पर 20 जुलाई 2023 से प्रतिबंध लगा दिया था। सरकार ने उसना चावल पर 20 प्रतिशत निर्यात शुल्क को अनिश्चित काल के लिए बढ़ा दिया है।

सचिव ने कहा कि सरकारी गोदामों में चावल का पर्याप्त भंडार है और खुदरा कीमतें भी नियंत्रण में हैं।

भाषा अनुराग निहारिका

निहारिका

अनुराग