सरकार ईएसआईसी अस्पतालों के आधुनिकीकरण के लिए प्रतिबद्ध: भूपेंद्र यादव

सरकार ईएसआईसी अस्पतालों के आधुनिकीकरण के लिए प्रतिबद्ध: भूपेंद्र यादव

सरकार ईएसआईसी अस्पतालों के आधुनिकीकरण के लिए प्रतिबद्ध: भूपेंद्र यादव
Modified Date: November 29, 2022 / 08:24 pm IST
Published Date: June 18, 2022 8:53 pm IST

नयी दिल्ली, 18 जून (भाषा) केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने शनिवार को कहा कि सरकार ईएसआईसी अस्पतालों के आधुनिकीकरण के लिए प्रतिबद्ध है।

मंत्री ने ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज, सनथनगर, हैदराबाद के स्नातक समारोह में कहा कि राज्य में रामचंद्रपुरम और नचाराम में दो और ईएसआईसी अस्पताल उद्घाटन के लिए तैयार हैं।

श्रम और रोजगार मंत्रालय के बयान के मुताबिक यादव ने कहा कि सरकार सभी ईएसआईसी अस्पतालों के आधुनिकीकरण के लिए प्रतिबद्ध है और इसी क्रम में ईएसआईसी, हैदराबाद के लिए एक नई कैथलैब और न्यूक्लियर मेडिसिन लैब दी गई है।

 ⁠

उन्होंने आगे बताया कि राज्य सरकार से रामागुंडम, शमशाबाद और संगारेड्डी में 100 बिस्तरों वाले अस्पतालों के निर्माण के लिए जमीन मांगी गई है।

उन्होंने कहा कि जनशक्ति की कमी को दूर करने के लिए पिछले आठ महीने में 6,400 रिक्तियों को विज्ञापित किया गया है, जिसमें 2,000 से अधिक डॉक्टर और शिक्षकों के पद शामिल हैं।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में