Petrol Pump Kaise Khole in Hindi: पेट्रोल पंप खोलने के नियमों में हुआ बदलाव, इस नियम को खत्म किए जाने के बाद पंप मालिक बनने रास्ता हुआ आसान

Petrol Pump Kaise Khole in Hindi: पेट्रोल पंप खोलने के नियमों में हुआ बदलाव, इस नियम को खत्म किए जाने के बाद पंप मालिक बनने रास्ता हुआ आसान

  •  
  • Publish Date - October 15, 2024 / 01:31 PM IST,
    Updated On - October 15, 2024 / 01:31 PM IST

लखनऊ: Petrol Pump Kaise Khole in Hindi पेट्रोल पंप का कारोबार ऐसा है कि जिसने इसकी शुरुआत कर ली माना जाता है कि उसकी 7 पिढ़ी तर गई। यानि 7 पिढ़ी तक उसके पैसों की दिक्कत नहीं होती। मोटी कमाई की उम्मीद में हर कारोबारी का पेट्रोल पंप खोलने का सपना होता है। हालांकि पेट्रोल पंप खोलने के लिए पेट्रोलियम मंत्रालय के नियमों का पालन करना होता है। लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि पेट्रोल पंप खोलने के नियमों में बदलाव किया गया है, जिसके बाद पेट्रोल पंप के बिजनेस की शुरुआत करने की चाह रखने वालों का सपना पूरा हो सकता है।

Read More: MP Hindi News: रोज युवती के साथ ऐसा काम करता था आरक्षक, परेशान होकर पीड़िता ने उठाया ये कदम, अब एसपी ने की कार्रवाई

Petrol Pump Kaise Khole in Hindi दरअसल उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पेट्रोल पंप खोलने के नियमों में बदलाव किया है, जिसके तहत अब वाहनों के आने जाने के लिए 30 फीट का रास्ता देना अनिवार्य नहीं होगा। हालांकि सरकार ने ये फैसला ऐसे पेट्रोल पंप के लिए लिया है जो 400 वर्गमीटर के भूखंड पर बनाए जाते हैं। सरकार के इस फैसले के बाद पेट्रोल पंप खोलने का सपना देखने वालों की उम्मीद को नई उड़ान मिली है।

Read More: Samvida Karmachari Latest News: नियमित हो गए हजारों संविदा कर्मचारी, मिलने का लगा पुरानी पेंशन योजना का लाभ, खुद सीएम ने दी जानकारी

शासन की ओर से जारएी आदेश के अनुसार अब अगर 20 मीटर गुणा 20 मीटर क्षेत्रफल का भूखंड है तो पेट्रोल पंप संचालित हो सकता है। पहले पेट्रोल पंप के लिए 500 वर्ग मीटर (30 मीटर गुणा 17 मीटर) से अधिक क्षेत्रफल का भूखंड होने की अनिवार्यता थी। उपविधि को संशोधित करते हुए पेट्रोल फिलिंग स्टेशन के अंदर जाने व निकलने के मानक में भी अब बदलाव किया गया है। पहले जहां न्यूनतम नौ मीटर चौड़ाई की शर्त थी वहीं अब 7.5 मीटर चौड़ाई रखी जा सकेगी। इसी तरह बफर स्ट्रिप की लंबाई अब न्यूनत 12 मीटर के बजाय पांच मीटर रखी जा सकेगी। चौड़ाई पहले की तरह तीन मीटर ही रखनी होगी।

Read More: Surajpur Hatyakand: फरार आरोपी का एनकाउंटर करने वाले को मिलेगा एक लाख रुपए, संयुक्त पुलिस परिवार ने की ईनाम की घोषणा

गौरतलब है कि पेट्रोल पंप के लिए लोक निर्माण विभाग ने इंडियन रोड कांग्रेस के अनुसार मानक तय करते हुए शासनादेश जारी कर रखा है। उस शासनादेश में 400 वर्गमीटर का क्षेत्रफल ही पेट्रोल पंप के लिए तय किया गया था लेकिन उपविधि में संशोधन न होने से दिक्कत हो रही थी।

Read More: Smriti Irani Comeback on TV Show? स्मृति ईरानी 15 साल बाद TV में कमबैक करने जा रहीं हैं स्मृति ईरानी? रुपाली गांगुली के साथ अनुपमा में आएंगी नजर!

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो