नयी दिल्ली, 29 दिसंबर (भाषा) सरकार ने कंपनियों की ओर से ठंडी प्रतिक्रिया के कारण चौथे दौर में 11 महत्वपूर्ण खनिज ब्लॉकों की नीलामी रद्द कर दी है।
नीलामी रद्द करने के नोटिस के अनुसार, 11 में से चार ब्लॉक के लिए कोई बोली नहीं मिली, जबकि शेष सात खदानों को तीन से कम तकनीकी रूप से पात्र बोलियां मिलीं।
टंगस्टन और ग्लोकोनाइट सहित चार ब्लॉक छत्तीसगढ़ और अरुणाचल प्रदेश में स्थित हैं। नोटिस में कहा गया, ‘‘चूंकि कोई बोली नहीं मिली है, इसलिए चार खनिज ब्लॉक की नीलामी प्रक्रिया रद्द कर दी गई है।’’
कोबाल्ट, तांबा, लिथियम, निकेल और रेयर अर्थ जैसे महत्वपूर्ण खनिज पवन टर्बाइन से लेकर इलेक्ट्रिक वाहन तक स्वच्छ ऊर्जा प्रौद्योगिकियों के उत्पादन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
नोटिस में आगे कहा गया, ‘‘चूंकि तीन से कम तकनीकी रूप से पात्र बोलियां ही मिलीं हैं, इसलिए इन सात खनिज ब्लॉक की नीलामी प्रक्रिया रद्द कर दी गई है।’’
सरकार ने इससे पहले भी बेहतर प्रतिक्रिया नहीं मिलने की वजह से महत्वपूर्ण खनिज ब्लाक की नीलामी रद्द कर चुकी है।
खान मंत्रालय ने इससे पहले कहा था कि चार दौर की नीलामी में 24 महत्वपूर्ण और रणनीतिक खनिज ब्लाक बेचे गए हैं।
भाषा अजय अजय
अजय