बंधन बैंक के एमडी, सीईओ पद पर सेनगुप्ता की नियुक्ति की मंजूरी मिली |

बंधन बैंक के एमडी, सीईओ पद पर सेनगुप्ता की नियुक्ति की मंजूरी मिली

बंधन बैंक के एमडी, सीईओ पद पर सेनगुप्ता की नियुक्ति की मंजूरी मिली

Edited By :  
Modified Date: October 10, 2024 / 10:10 PM IST
,
Published Date: October 10, 2024 10:10 pm IST

नयी दिल्ली, 10 अक्टूबर (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक ने पार्थ प्रतिम सेनगुप्ता को तीन साल के लिए बंधन बैंक का प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

बंधन बैंक ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी एक सूचना में कहा कि सेनगुप्ता का तीन साल का कार्यकाल कार्यभार संभालने की तारीख से गिना जाएगा।

भारतीय रिजर्व बैंक ने आठ अक्टूबर, 2024 के अपने पत्र के जरिये इस पद पर सेनगुप्ता की नियुक्ति को पूर्व-स्वीकृति दे दी है।

बैंक ने कहा कि सेनगुप्ता बैंक के संस्थापक एमडी एवं सीईओ चंद्रशेखर घोष की जगह लेंगे जो नौ जुलाई को पद से हट गए थे। फिलहाल बैंक के एक कार्यकारी निदेशक रतन केश अंतरिम एमडी और सीईओ के रूप में काम कर रहे हैं।

सेनगुप्ता सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक के एमडी एवं सीईओ रह चुके हैं। वह खुदरा और कॉरपोरेट बैंकिंग दोनों क्षेत्रों में लंबा अनुभव रखते हैं।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)