गैर-सेमीकंडक्टर इलेकट्रॉनिक्स कलपुर्जा के लिए 22,919 करोड़ रुपये की पीएलआई योजना मंजूर

गैर-सेमीकंडक्टर इलेकट्रॉनिक्स कलपुर्जा के लिए 22,919 करोड़ रुपये की पीएलआई योजना मंजूर

  •  
  • Publish Date - March 28, 2025 / 04:31 PM IST,
    Updated On - March 28, 2025 / 04:31 PM IST

नयी दिल्ली, 28 मार्च (भाषा) केंद्र सरकार ने 22,919 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ गैर-सेमीकंडक्टर इलेक्ट्रॉनिक्स कलपुर्जा क्षेत्र के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना शुरू करने की शुक्रवार को मंजूरी दे दी।

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए इस फैसले की जानकारी दी।

वैष्णव ने संवाददाताओं से कहा कि गैर-सेमीकंडक्टर इलेक्ट्रॉनिक्स कलपुर्जा क्षेत्र के लिए लाई गई इस प्रोत्साहन योजना से करीब 59,350 करोड़ रुपये का निवेश आएगा।

वैष्णव ने कहा, ‘इलेक्ट्रॉनिक्स कलपुर्जा पीएलआई योजना के तहत निष्क्रिय कलपुर्जों को मंजूरी दी गई है। इस योजना का कुल प्रावधान 22,919 करोड़ रुपये का है। यह छह साल से अधिक समय के लिए होगा।’

सरकार विभिन्न क्षेत्रों के स्थानीय विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए पीएलआई योजना चलाती रही है। अब इसी सिलसिले में गैर-सेमीकंडक्टर इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र को भी जगह मिली है।

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण