सरकार ने राहुल भावे को आईएफसीआई का एमडी नियुक्त किया
सरकार ने राहुल भावे को आईएफसीआई का एमडी नियुक्त किया
नयी दिल्ली, 21 मार्च (भाषा) सरकार ने वित्तीय संस्थान आईएफसीआई के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के रूप में राहुल भावे की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।
सरकार के एक आदेश में कहा गया है कि उप प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यरत भावे को कार्यभार संभालने की तारीख से तीन साल की अवधि के लिए एमडी और सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया है।
प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने उनकी नियुक्ति को मंजूरी दी है।
आईएफसीआई की स्थापना एक जुलाई, 1948 को देश के पहले विकास वित्तीय संस्थान के रूप में की गई थी।
वित्त मंत्रालय ने नवंबर 2024 में सैद्धांतिक रूप से ‘आईएफसीआई समूह के एकीकरण’ को मंजूरी दे दी, जिसमें आईएफसीआई लिमिटेड और स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड और अन्य समूह कंपनियों का विलय व एकीकरण शामिल है।
भाषा राजेश राजेश प्रेम
प्रेम

Facebook



