नयी दिल्ली, पांच नवंबर (भाषा) सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने मंगलवार को उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) और औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) जैसे व्यापक आर्थिक आंकड़ों को जारी करने का समय लगभग डेढ़ घंटा (90 मिनट) पहले करने की घोषणा की।
आधिकारिक बयान के अनुसार, सीपीआई और आईआईपी के आंकड़े वर्तमान में सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (एमओएसपीआई) हर महीने की 12 तारीख को शाम 5:30 बजे (सीपीआई के मामले में यदि 12 तारीख अवकाश के दिन हो तो अगला कार्य दिवस) और आईआईपी के मामले में 12 तारीख अवकाश के दिन हो तो पिछले कार्य दिवस पर जारी किए जाते हैं।
बयान के अनुसार, मंत्रालय ने सीपीआई और आईआईपी के आंकड़ों तक पहुंच के उद्देश्य से घोषणा के दिन अधिक समय प्रदान करने के लिए सीपीआई और आईआईपी के लिए आंकड़े जारी करने का समय संशोधित करने का निर्णय लिया है। अब यह प्रत्येक माह की 12 तारीख को चार बजे तक होगा (यदि 12 तारीख सीपीआई के लिए अवकाश के दिन पड़ती है तो अगला कार्य दिवस) और यदि 12 तारीख आईआईपी के लिए अवकाश के दिन पड़ती है तो पिछले कार्य दिवस पर शाम चार बजे घोषणा हो जाएगी।
मंत्रालय ने बताया कि नया समय भारत में प्रमुख वित्तीय बाजारों के बंद होने के समय के अनुरूप है, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि सीपीआई आंकड़ा प्रसार सक्रिय व्यापार में बाधा न डाले।
बयान में कहा गया है कि यह समायोजन आंकड़ा प्रसार में पारदर्शिता और पहुंच के लिए मंत्रालय की प्रतिबद्धता का भी पालन करता है।
बयान में कहा गया है कि अक्टूबर, 2024 के लिए सीपीआई और आईआईपी आंकड़ों की अगली घोषणा 12 नवंबर को शाम चार बजे मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
भाषा अनुराग अजय
अजय