नयी दिल्ली, एक जनवरी (भाषा) केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को राष्ट्रीय सहकारी निर्यात लिमिटेड (एनसीईएल) के माध्यम से इंडोनेशिया को 10 लाख टन गैर-बासमती चावल के निर्यात प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संवाददाताओं को बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) की बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया।
चौहान ने कहा कि यह निर्यात एनसीईएल, भारत के सहकारिता मंत्रालय और इंडोनेशियाई सरकार के बीच एक समझौता ज्ञापन के तहत किया जाएगा।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय