अगले पांच साल में 50 और हवाई अड्डे विकसित करने का इरादा : नागर विमानन मंत्री

अगले पांच साल में 50 और हवाई अड्डे विकसित करने का इरादा : नागर विमानन मंत्री

  •  
  • Publish Date - October 24, 2024 / 03:56 PM IST,
    Updated On - October 24, 2024 / 03:56 PM IST

नयी दिल्ली, 24 अक्टूबर (भाषा) नागर विमानन मंत्री के राममोहन नायडू ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार का इरादा अगले पांच साल में 50 अतिरिक्त हवाई अड्डे विकसित करने का है।

नायडू ने देश की हवाई अड्डा पारिस्थितिकी को और विकसित करने की वकालत करते हुए कहा कि इससे रोजगार सृजन को भी बढ़ावा मिलेगा।

नागर विमानन मंत्री ने राष्ट्रीय राजधानी में एयरबस इंडिया और दक्षिण एशिया मुख्यालय पर प्रशिक्षण केंद्र के उद्घाटन कार्यक्रम में यह बात कही।

उन्होंने कहा कि सरकार का इरादा अगले पांच वर्षों में 50 नए हवाई अड्डों को विकसित करने का है। यह संख्या अगले 20 वर्षों में 200 अतिरिक्त हवाई अडडों तक हो जाने की उम्मीद है।

नरेन्द्र मोदी सरकार के पिछले 10 साल के कार्यकाल में देश के भीतर हवाई अड्डों की संख्या दोगुनी होकर 157 हो गई है।

नायडू ने हवाई अड्डा पारिस्थितिकी तंत्र को विकसित करने की जरूरत पर भी बल दिया जो रोजगार सृजन और वाणिज्यिक गतिविधियों को बढ़ावा देने में मदद करेगा।

इस अवसर पर नागर विमानन सचिव वुमलुनमंग वुअल्नम ने कहा कि देश में हवाई यात्रियों की संख्या अगले पांच साल में दोगुनी होने की उम्मीद है। पिछले साल यह संख्या 22 करोड़ रही थी।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय