LPG Gas Subsidy Check: सरकार ने गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं के खाते में ट्रांसफर किया सब्सिडी, आपके खाते में आया या नहीं ऐसे करें चेक

LPG Gas Subsidy Check Kaise Kare ! सरकार ने गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं के खाते में ट्रांसफर किया गैस सिलेंडी की सब्सिडी

  •  
  • Publish Date - July 6, 2024 / 08:57 AM IST,
    Updated On - July 6, 2024 / 09:02 AM IST

भोपाल: LPG Gas Subsidy Check Kaise Kare  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज टीकमगढ़ जिले के छिपरी ग्राम की विशाल जनसभा में मध्यप्रदेश में चल रही चार बड़ी योजनाओं में 2.89 करोड़ हितग्राहियों के बैंक खातों में 3575 करोड़ रुपए से अधिक की राशि का अंतरण सिंगल क्लिक से किया।

Read More: Heavy Rain Alert: राजधानी के बाद अब 8 राज्यों में बारिश की बौछार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 

LPG Gas Subsidy Check Kaise Kare  मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना और सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के मध्यप्रदेश के 2.89 करोड़ हितग्राहियों के बैंक खातों में सिंगल क्लिक से 3575 करोड़ से अधिक की राशि का अंतरण किया। मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहना योजना में 1.29 करोड़ महिलाओं के बैंक खाते में 1574 करोड़ रुपए की राशि का भुगतान उनके बैंक खातों में सिंगल क्लिक से किया। डॉ. यादव ने मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में प्रदेश के 81 लाख से अधिक किसानों को वर्ष 2024-25 की प्रथम किश्त और योजना की 9वीं किश्त की राशि 1630 करोड़ रुपए का भुगतान हितग्राहियों के बैंक खाते में सिंगल क्लिक से किया। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में 24 लाख महिलाओं को गैस सिलेंडर रिफिल के लिए 41 करोड़ से अधिक राशि तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन पाने वाले 55 लाख हितग्राहियों के बैंक खाते में 330 करोड़ से अधिक राशि भी अंतरित की। गैस सिलेंडर रिफिल योजना में 450 रूपये प्रति हितग्राही का भुगतान किया गया।

Read More: Diesel Petrol Price Today: डीजल की कीमतों में ताबड़तोड़ बढ़ोतरी, पेट्रोल भी हुआ इतने रुपए महंगा, वाहन चालकों की कटेगी जेब

मुख्यमंत्री ने जतारा के विधायक हरिशंकर खटीक की मांग पर छिपरी ग्राम का नाम बदलकर मातृ धाम करने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि मातृ धाम में पर्यटन सहित उद्योग धंधे स्थापित करने के भी प्रयास किये जाएंगे। जो लोग उद्योग स्थापित करेंगे उन्हें सुविधाएं भी मुहैया कराई जायेंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब के घर में भी गैस चूल्हा होने के सपने को साकार किया है। उन्होंने बताया कि संत शिरोमणि पंडित रवि शंकर जी महाराज रावतपुरा सरकार सामाजिक समरसता की मिसाल है। उनके द्वारा समाज सेवा और रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से की जाने वाली राष्ट्र की सेवा अनुकरणीय है। उन्होंने मानवता की सेवा के लिए छिपरी धाम बनाया है, छिपरी को मातृ धाम का नाम देने के पीछे जो उद्देश्य है, वह मां की महिमा पर आधारित है। भारत देश में जो संस्कार हमें मिले हैं, उसमें मां को सर्वोपरि माना गया है। उन्होंने कहा कि संत शिरोमणि पंडित रवि शंकर जी महाराज का आशीर्वाद हम सब पर बना रहे, यही हमारी कामना है।

Read More: Today News Live Update 06 July 2024 : ‘हादसे से दुखी हूं, उपद्रवी बख्शे नहीं जाएंगे’… हाथरस भगदड़ मामले के बाद भोले बाबा ने कही ये बात

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान कल्याण योजना की तरह ही मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। जितनी राशि केंद्र सरकार द्वारा किसानों के खाते में साल भर में डालती है, उतनी ही राशि मध्यप्रदेश सरकार भी किसानों के हित में उनके बैंक खाते में डालती है। जिस प्रकार सेना का जवान देश की सेवा कर रहा है, वैसे ही किसान भी सभी का पेट भरता है। डॉ. यादव ने कहा कि हमारी एक-एक सांस हमें प्रतिदिन मौत और जीवन से साक्षात्कार कराती है। यदि हम अपने शरीर की शारीरिक रचना समझ लें तो हमें पूरा ब्रह्मांड भी समझ में आ जायेगा।

Read More: शुक्र गोचर से इन राशि वालों की होगी सट्टे से मोटी कमाई, मिलेगा उधार दिया धन, परिवार में आएगी सुख समृद्धि

केन्द्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि रावतपुरा सरकार के कारण टीकमगढ़ की पावन धरती छिपरी धाम धन्य हुई है। उन्होंने कहा कि रावतपुरा सरकार पर्यावरण संरक्षण सहित समाज सेवा के क्षेत्र में अनेक कार्य कर रहे हैं। इसी के तहत 2 लाख पौधे रोपित करने का कार्य उनके द्वारा किया जा रहा है। सांसद वी.डी. शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने आज महिलाओं, किसानों और गरीबों के कल्याण की चार योजनाओं के तहत राशि अंतरित करने का पुण्य कार्य किया है। इसके लिये उन्होंने डॉ. यादव का साधुवाद किया। विधायक हरिशंकर खटीक ने कहा कि छिपरी में सदाशिव महादेव की प्रतिमा के लोकार्पण से यह धरा जहां अभिभूत हुई वहीं क्षेत्रवासी प्रफुल्लित हुये हैं।

Read More: Suraj Pal on Hathras Stampede : हाथरस हादसे के बाद पहली बार सामने आया ‘भोले बाबा’, 121 मौतों के लिए इसे मानता है जिम्मेदार, इन बातों का भी किया खुलासा 

ऐसे चेक करें LPG Gas Subsidy Check

  • सबसे पहले माय एलपीजी www.mylpg.in साइट पर जाना होगा
  • वेबसाइट पर जाने के बाद में आपको 3 गैस कंपनियों के नाम मिलेंगे
  • आपने जिस गैस कंपनी से कनेक्शन लिया है, उसके नाम पर क्लिक करें
  • क्लिक करने के बाद में नया पेज ओपन होगा जिसमें आप ऑनलाइन फीडबैक वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
  • इसके बाद कस्टमर केयर सिस्टम का एक पेज खुलेगा, जिसमें आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और LPG आईडी डिटेल भरना होगा।
  • अब आपके सामने LPG से संबंधित सभी जानकारियां मिल जाएंगी
  • इसमें सब्सिडी की राशि कब डाली गई और कितनी राशि डाली गई ये सारी जानकारी आपको मिल जाएंगी

Read More: Nihang Attack Shivsena Leader: शिवसेना नेता को निहंगों ने बीच सड़क पर तलवार से काटा, कहा- हमारे धर्म के खिलाफ बोलने वालों का होगा यही हश्र 

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो