सरकार जलवायु वित्तपोषण के लिए दिशानिर्देश तैयार करेगी

सरकार जलवायु वित्तपोषण के लिए दिशानिर्देश तैयार करेगी

  •  
  • Publish Date - July 23, 2024 / 07:46 PM IST,
    Updated On - July 23, 2024 / 07:46 PM IST

नयी दिल्ली, 23 जुलाई (भाषा) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि सरकार जलवायु वित्तपोषण के लिए ‘टैक्सोनॉमी’ तैयार करेगी। इस पहल का मकसद जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने और ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करने के लिए धन की उपलब्धता सुनिश्चित करना है।

जलवायु वित्तपोषण के लिए ‘टैक्सोनॉमी’ से आशय पर्यावरण संरक्षण और जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने की दिशा में निवेश करने के बारे में कंपनियों और निवेशकों के लिए मानकीकृत नियमों और दिशानिर्देशों से है।

उन्होंने लोकसभा में 2024-25 का बजट पेश करते हुए कहा कि यह देश की जलवायु प्रतिबद्धताओं और हरित बदलाव की उपलब्धि का समर्थन करेगा।

सीतारमण ने यह भी कहा कि सरकार पोत परिवहन, विमानन, लोहा और इस्पात और रसायन जैसे क्षेत्रों में ऊर्जा दक्षता लक्ष्य से उत्सर्जन में कमी लाने के लक्ष्य तक ले जाने के लिए खाका तैयार करेगी।

भाषा रमण अजय

अजय