सरकार ने उसना चावल और भूरा चावल को निर्यात शुल्क से छूट दी

सरकार ने उसना चावल और भूरा चावल को निर्यात शुल्क से छूट दी

  •  
  • Publish Date - October 23, 2024 / 10:37 AM IST,
    Updated On - October 23, 2024 / 10:37 AM IST

नयी दिल्ली, 23 अक्टूबर (भाषा) सरकार ने उसना चावल और भूरा चावल को निर्यात शुल्क से छूट दे दी है।

वित्त मंत्रालय की ओर से मंगलवार देर रात जारी अधिसूचना के अनुसार, उसना चावल, भूरा चावल (ब्राउन राइस) और धान पर निर्यात शुल्क 10 प्रतिशत से घटाकर ‘‘शून्य’’ कर दिया गया है।

यह छूट 22 अक्टूबर से प्रभावी हो गई।

सूत्रों ने बताया कि इस शुल्क कटौती पर निर्वाचन आयोग की मंजूरी मिल गई है, बशर्ते कि इससे कोई राजनीतिक लाभ न उठाया जाए।

झारखंड और महाराष्ट्र में अगले महीने चुनाव होने वाले हैं।

सरकार ने पिछले महीने गैर-बासमती सफेद चावल को निर्यात शुल्क से छूट दे दी थी। इसके अलावा उसना चावल, भूरा चावल (ब्राउन राइस) और धान पर भी निर्यात शुल्क 20 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत कर दिया था।

वहीं निर्यात को बढ़ावा देने तथा किसानों की आय बढ़ाने के लिए बासमती चावल के न्यूनतम निर्यात मूल्य को भी समाप्त कर दिया गया है।

भाषा निहारिका

निहारिका

निहारिका