सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, बेसिक सैलरी को लेकर आएगी अच्छी खबर! 96000 रुपये तक होगा इजाफा
सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, बेसिक सैलरी को लेकर आएगी अच्छी खबर! Government employees will increase in 7th Pay Commission
Yogi government transferred 1200
नईदिल्ली: 7th Pay Commission: केंद्र के सरकारी कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। दरअसल, सरकार ने कर्मचारियों के न्यूनतम बेसिक वेतन की बढ़ोतरी पर विचार कर रही है। वहीं संभावना है कि आने वाले माह में फिटमेंट फैक्टर बढ़ाने वाले अपने फैसले को अमल कर सकती है। सरकार इसके लिए 3 अगस्त तक मंजूरी दे सकती है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<
7th Pay Commission: यदि सरकार फिटमेंट फैक्टर बढ़ाने पर अपनी मंजूरी दे देती है, तो 1 सितंबर से कर्मचारियों को अच्छी बढ़ोत्तरी के साथ सैलरी मिल सकती है। कर्मचारियों के मासिक वेतन में 8000 रुपये का इजाफ़ा देखने को मिल सकता है। वर्तमान में कर्मचारियों को 2.57 प्रतिशत के आधार पर फिटमेंट फैक्टर के तहत वेतन मिल रहा है, जिसे बढ़ाकर 3.68 प्रतिशत किया जाता है, तो कर्मचारियों का न्यूनतम बेसिक वेतन 18,000 रुपये से बढ़कर 26,000 रुपये हो जाएगा। और सालाना बेसिक सैलरी में 96,000 रुपये की बढ़ोत्तरी होगी।
7th Pay Commission: बता दें कि बेसिक सैलरी केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जून 2017 में 34 संशोधनों के साथ सातवें वेतन आयोग को मंजूरी दी थी। एंट्री लेवल बेसिक पे 7,000 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 18,000 रुपये किया गया, जबकि उच्चतम स्तर यानी सचिव को 90,000 रुपये से बढ़ाकर 2.5 लाख रुपये किया गया। क्लास 1 के अधिकारियों के लिए, शुरुआती वेतन 56,100 रुपये था।

Facebook



