नयी दिल्ली, 18 नवंबर (भाषा) सरकार का खरीद पोर्टल जीईएम भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में भाग लेने वाले घरेलू विक्रेताओं और सेवा प्रदाताओं के लिए पंजीकरण और उन्हें जोड़ने का अभियान चला रहा है। एक आधिकारिक बयान में सोमवार को यह कहा गया।
सरकारी ई-मार्केटप्लेस (जीईएम) एक ऑनलाइन मंच है। यह विभिन्न केंद्रीय, राज्यों के मंत्रालयों, विभागों, संगठनों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, पंचायतों और सहकारी समितियों की वस्तुओं और सेवाओं की खरीद को लेकर सुविधा प्रदान करता है।
वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि जीईएम भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (आईआईटीएफ) में अपने मंडप में एक व्यापक पंजीकरण अभियान चलाकर भारतीय विक्रेताओं और सेवा प्रदाताओं को जोड़ रहा है।
सरकारी विभागों की पोर्टल के माध्यम से खरीद चालू वित्त वर्ष 2024-25 में अब तक तीन लाख करोड़ रुपये को पार कर गई है।
पोर्टल के जरिये केंद्र, राज्यों के विभागों और सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों ने 2023-24 में चार लाख करोड़ रुपये की खरीद की थी।
भाषा रमण अजय
अजय