Google will not recruit employees this year, the effect of recession is visible

मेटा के बाद अब Google ने लिया बड़ा फैसला, जानकर होगी हैरानी, CEO सुंदर पिचाई ने दिए हिंट

मेटा के बाद अब Google ने लिया बड़ा फैसला, जानकर होगी हैरानी, CEO सुंदर पिचाई ने दिए हिंट : After Meta, now Google has taken a big decision, will be surprised to know, CEO Sundar Pichai gave a hint

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:49 PM IST
,
Published Date: July 14, 2022 10:03 am IST

नई दिल्ली । Google will not recruit employees   गूगल इस बार नए कर्मचारियों की भर्ती में भारी कटौती कर सकता हैं। आर्थिक मंदी का असर बड़ी बड़ी टेक कंपनियों में दिखने लगा हैं। इसकी जानकारी सुंदर पिचाई ने कर्मचारियों को चिट्ठी लिखकर दी हैं। उन्होंने कहा आवश्यक सेवाओं के लिए भर्ती जारी रहेगी लेकिन कंपनी भर्तियों की रफ्तार कम करेगी। कंपनी का फोकस सिर्फ इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी एनालिसिस और खास पदों पर कर्मचारियों की भर्ती करने पर है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

Google will not recruit employees  सुंदर पिचाई ने ईमेल में लिखा है कि, “अन्‍य कंपनियों की तरह हम भी आर्थिक प्रतिकूलताओं से अछूते नहीं हैं। अनिश्चित वैश्विक आर्थिक परिदृश्‍य की हम अनदेखी नहीं कर सकते। हमने हमेशा ऐसी चुनौतियों को बाधाओं के रूप में नहीं बल्कि इनको अवसर के रूप में देखा है। वर्तमान परिस्थितियों को भी हम अवसर में बदलेंगे।”

Google will not recruit employees  पिचाई ने कहा कि 2022 और 2023 में कंपनी का फोकस इंजीनियरिंग, टेक्निकल और अन्‍य जरूरी सेवाओं में ही कर्मचारियों की भर्ती करने पर रहेगा। पिचाई ने ईमेल में लिखा है कि दूसरी तिमाही में ही हम गूगल में 10,000 कर्मचारी जोड़ चुके हैं। तीसरी तिमाही में भी हमारा इरादा कर्मचारियों की भर्ती करने का है और इसका पता हमारे कॉलेज रिक्रूइटिंग कैलेंडर से चलता है। पिचाई ने कहा कि इस साल का भर्तियों का लक्ष्‍य हमने लगभग पूरा कर लिया है।

 
Flowers