Google Pixel 6a phone with 6GB RAM: नई दिल्ली। प्रीमियम सेगमेंट का स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, तो Google Pixel 6a आपके लिए एक शानदार ऑप्शन साबित हो सकता है। गूगल का यह स्मार्टफोन भारत में इसी साल जुलाई में लॉन्च हुआ था। 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की MRP फ्लिपकार्ट पर 43,999 रुपये है।
Read more: कोचिंग सेंटर से भागकर युवती ने की ऐसी शर्मनाक हरकत, देखकर फटी रह गई परिजनों की भी आंखें
यह अभी 20 पर्सेंट के डिस्काउंट के बाद 34,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। साथ ही अगर आप इस फोन को खरीदने के लिए किसी डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करेंगे, तो आपको 2 हजार रुपये का अडिशनल डिस्काउंट भी मिलेगा। इन दोनों ऑफर के साथ फोन पर मिलने वाला टोटल डिस्काउंट 11 हजार रुपये का हो जाता है।
गूगल पिक्सल 6a के फीचर और स्पेसिफिकेशन
Google Pixel 6a phone with 6GB RAM: फोन में कंपनी 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.1 इंच का फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आता है।
गूगल पिक्सल 6a स्मार्टफोन 6जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। इसमें कंपनी Titan M2 को-प्रोसेसर के साथ Google Tensor चिपसेट दे रही है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दिए गए हैं। इनमें 12.2 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए कंपनी 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है।
खबर टीसीएस परिणाम तीन
29 mins agoबीते साल 40 करोड़ रुपये से अधिक कीमत के 59…
37 mins ago