इंदौर में शक्कर-नारियल में ग्राहकी बढ़िया

इंदौर में शक्कर-नारियल में ग्राहकी बढ़िया

  •  
  • Publish Date - May 24, 2022 / 05:57 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

इंदौर, 24 मई (भाषा) स्थानीय सियागंज किराना बाजार में मंगलवार को शक्कर, नारियल में ग्राहकी सोमवार की तुलना में बढ़िया रही।

कारोबारी सूत्रों के मुताबिक शक्कर में आठ गाड़ी की आवक हुई।

शक्कर

शक्कर 3580 से 3620, शक्कर (एम) 3700 से 3740 रुपये प्रति क्विंटल।

नारियल 120 भरती 1450 से 1500, 160 भरती 1600 से 1650, 200 भरती 1800 से 1850 एवं 250 भरती 2000 से 2050 रुपये प्रति भरती।

खोपरा गोला

खोपरा गोला 185 से 205 रुपये प्रति किलोग्राम।

खोपरा बूरा 2100 से 3700 रुपये प्रति 15 किलोग्राम।

हल्दी

हल्दी (खड़ी) सांगली 160 से 165, हल्दी (खड़ी) निजामाबाद 115 से 120, पिसी हल्दी 165 से 185 रुपये प्रति किलोग्राम।

साबूदाना

साबूदाना 4850 से 5450, पैकिंग में 5800 से 6000 रुपये प्रति क्विंटल

आटा-मैदा

गेहूं आटा 1320, मैदा 1370, रवा 1420, चना बेसन 3250 रुपये प्रति 50 किलोग्राम।

भाषा सं रंजन अजय

अजय