नई दिल्ली। इंडिगो उन सभी यात्रियों को शुल्क में बुधवार से 10 फीसदी की छूट देगी, जिन्होंने कोविड-19 के टीके की कम से कम एक खुराक लगवा ली है। विमानन कंपनी ने बयान में बताया कि छूट आधार (बेस) शुल्क पर दी जाएगी और यह छूट केवल सीमित वर्ग में उपलब्ध है।
जिन यात्रियों ने बुकिंग के समय छूट प्राप्त की है, उन्हें हवाई अड्डे के चेक-इन काउंटर के साथ-साथ बोर्डिंग गेट पर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी कोविड-19 टीकाकरण का एक वैध प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। इसमें कहा गया है, ‘वे हवाई अड्डे के चेक-इन काउंटर/बोर्डिंग गेट पर आरोग्य सेतु मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए भी टीकाकरण कराने का प्रमाण पत्र दिखा सकते हैं।’
पढ़ें- अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के अकाउंट से कॉल गर्ल को …
इसमें कहा गया है, ‘यह छूट टीकाकरण करा चुके 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के केवल उन लोगों के लिए उपलब्ध है, जो बुकिंग के समय भारत में स्थित हों और जिन्होंने देश में कोविड-19 टीके की (कम से कम एक खुराक) लगवा ली है।’
पढ़ें- पेट्रोल-डीजल के दामों में फिर लगी आग.. यहां 109 रुप…
21 जून को बना था सबसे ज्यादा वैक्सीन लगाने का रिकॉर्ड
मालूम हो कि देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर अभी भी जारी है। हालांकि कोरोना के दैनिक संक्रमित मामलों में अब काफी गिरावट आ गई है। कोरोना की वजह से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी गिरने लगा है।
पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी के साथ सर्वदलीय बैठक, दिल्ली पहुं…
हालांकि कोरोना की तीसरी लहर की संभावना अभी भी चिंता का विषय है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन देश में सबसे ज्यादा वैक्सीन लगाने का रिकॉर्ड बनाया गया था। 21 जून को देश में 86.16 लाख लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया था, जो कि अब तक का रिकॉर्ड है।
पढ़ें- कंगना ने पेंट कर दिया अपना चेहरा.. नीले रंग में क्य…
इंडिगो के मुख्य रणनीति और राजस्व अधिकारी संजय कुमार ने कहा कि, ‘हमें लगता है कि देश में सबसे बड़ी विमानन कंपनी होने के नाते राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के साझे लक्ष्य के लिए अधिक से अधिक लोगों को प्रोत्साहित करके अभियान में योगदान देना हमारी जिम्मेदारी है।’
ट्रंप के आने पर आदित्य बिड़ला समूह अमेरिका में और…
12 hours agoपूर्वोत्तर में गैस भंडारों की खोज से आयात बिल में…
13 hours agoदेश की पांच पूर्ण सेवा एयरलाइंस ने 17 साल में…
14 hours agoओडिशा के स्टार्टअप ने शुरू की ड्रोन लॉजिस्टिक सेवा
15 hours ago