नई दिल्ली। कोरोना वायरस के चलते लगाई गई लॉकडाउन के बीच अब एसबीआई ने अपने ग्राहकों के लिए बड़ा ऐलान किया है। देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने लोगों को घर बैठे ही बैंकिंग कार्य की सुविधा दी दी है।
Read More News: छिंदवाड़ा में कोरोना से हुई मौत, सांसद नकुलनाथ ने फेसबुक पर की अपील
लॉकडाउन में अगर आपको रुपयों की अत्यंत आवश्यक है तो आप घर पर ही नगदी रुपए निकाल सकते हैं। हालांकि इसके लिए कुछ नियम बनाए है। एसबीआई के अनुसार यह सुविधा सिर्फ केवल सीनियर सिटीजंस और दिव्यांग लोगों के लिए है। एसबीआई ने इसे SBI डोरस्टेप बैंकिंग सर्विसेज का नाम दिया है।
Read More News: दिल्ली में पर्सनल प्रोटेक्शन किट का संकट, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा 2-3 दिन का ही स्टॉक बचा
Our staff from Nagaon branch made sure that customers experience seamless banking service by providing them door-step cash facility. We shall fight this pandemic together.#COVID19 #Coronavirus #SBIFamily #ProudSBI pic.twitter.com/0JuI3J0hNb
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) April 2, 2020
आपको बता दें कि एसबीआई के इस नई सुविधा में नकदी देने, नकदी लेने, चेक देने, ड्राफ्ट की डिलिवरी, टर्म डिपॉजिट एडवाइज की डिलिवरी, लाइफ सर्टिफिकेट और केवाईसी डॉक्यूमेंट्स देने जैसी सुविधाएं शामिल हैं। प्रति दिन प्रति लेनदेन 20,000 रुपये की सीमा निर्धारित की गई है। इसके लिए 1800111103 नंबर जारी किया है जो कार्यकारी दिनों में सुबह 9 से शाम 4 बजे तक ग्राहक फोन कर सेवाओं का लाभ ले सकते हैं।
Read More News:छत्तीसगढ़ में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला, कोरबा में दूसरा मामला, कलेक्टर किरण कौशल ने की पुष्टि
डोरस्टेप बैंकिंग सेवाएं केवल पूरी तरह केवाईसी हो चुके ग्राहकों के लिए ही उपलब्ध है। वहीं सर्विस रिक्वेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन होम ब्रांच पर ही होगा। गैर-वित्तीय लेनदेन के लिए 60 रुपए और जीएसटी प्रति विजिट शुल्क लगेगा। वित्तीय लेनदेन के लिए 100 रुपये और जीएसटी प्रति विजिट शुल्क लगेगा। ज्वाइंट अकाउंट वाले ग्राहक इन सेवाओं का लाभ नहीं उठा सकेंगे।
Read More News:कोरोना ने पाकिस्तान की कमर तोड़ी, डगमगाई अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने PM इमरान ने की कई घोषणाएं