7th Pay Commission Latest News

7th Pay Commission Latest News : कर्मचारियों के लिए खुशखबरी..! बढ़ने वाला है महंगाई भत्ता, सैलरी में होगा इजाफा| Dearness allowance will increase

7th Pay Commission Latest News : कर्मचारियों के लिए खुशखबरी..! बढ़ने वाला है महंगाई भत्ता, सैलरी में होगा इजाफा..DA Hike News

Edited By :   Modified Date:  June 17, 2024 / 02:56 PM IST, Published Date : June 17, 2024/2:56 pm IST

7th Pay Commission Latest News : नई दिल्ली। केंद्र में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनी है। ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही केंद्र सरकार 7 वें वेतन आयोग के आधार पर सभी अधिकारियों-कर्मचारियों तथा पेंशनभोगियों को खुशखबरी दे सकती है। बता दें कि अधिकारियों-कर्मचारियों तथा पेंशनभोगियों महंगाई भत्ते तथा महंगाई राहत में संशोधन का इंतज़ार है, जो बहुत जल्द खत्म हो सकता है।

Good News on 7th Pay Commission : बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में केंद्र में सत्तासीन नरेंद्र मोदी सरकार को लगातार तीसरी बार जनादेश हासिल हुआ है, और नियमानुसार 1 जुलाई से महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में संशोधन (DA Hike) किया जाना है। हालांकि इसकी घोषणा परम्परागत रूप से सितंबर-अक्टूबर में ही की जाएगी, लेकिन यह बढ़ोतरी 1 जुलाई, 2024 से ही लागू होगी, तथा इसी तारीख से घोषणा के वक्त तक का एरियर भी सभी अधिकारियों-कर्मचारियों तथा पेंशनभोगियों को दिया जाएगा।

लाभाथियों को होगा बंपर लाभ

अगर बढ़ोतरी 4 फ़ीसदी होती है, तो आइए देखते हैं, सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के आधार पर तनख्वाह पाने वाले सभी को मासिक और वार्षिक आधार पर कितना लाभ होगा। जिन सरकारी कर्मचारियों का मूल वेतन, यानी बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है, उन्हें महंगाई भत्ते में 4 फ़ीसदी, यानी ₹720 प्रतिमाह की बढ़ोतरी हासिल होगी, जिससे उनका सालाना फ़ायदा ₹8,640 होगा। इसी तरह जिन कर्मचारियों का मूल वेतन ₹20,000 है, उन्हें हर माह ₹800 और हर साल ₹9,600 का लाभ होगा। बिल्कुल इसी तरह, बेसिक सैलरी ₹25,000 होने पर यह वृद्धि ₹1,000 प्रतिमाह और ₹12,000 वार्षिक हो जाएगी। इस प्रकार सभी लाभार्थियों को वेतन के आधार पर 4 फ़ीसदी भत्ता बढ़ा कर सैलरी में इलाफा किया जाएगा।

कब बढ़ता है महंगाई भत्ते?

केंद्र सरकार हर साल दो बार महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत(DR) में संशोधन करती है, जिन्हें 1 जनवरी तथा 1 जुलाई से लागू किया जाता है, हालांकि संशोधन की घोषणा आमतौर पर मार्च और सितंबर-अक्टूबर में ही की जाती है। इससे पहले, मार्च, 2024 में केंद्रीय कर्मियों के DA में 4 फ़ीसदी बढ़ोतरी की गई थी, जिसके बाद से देशभर में सभी केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 50 फ़ीसदी महंगाई भत्ता मिलता आ रहा है।

महंगाई भत्ते (DA) को बढ़ाने के पीछे का मकसद

सरकार द्वारा DA में संशोधन का आधार मुद्रास्फीति के ताज़ातरीन आंकड़े होते हैं, और इस वक़्त भी ताज़ा आंकड़ों पर नज़र डालें, तो आसार लग रहे हैं कि पिछली कई बार से लगातार 4-4 फ़ीसदी की बढ़ोतरी करती आ रही सरकार इस बार भी DA में कम से कम 4 फ़ीसदी बढ़ोतरी करेगी। अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के नए आंकड़े जारी होने के बाद DA और DR में बढ़ोतरी की मज़बूत संभावना को कतई नकारा नहीं जा सकता।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

7th pay commission pay matrix,7th pay commission pay matrix table,7th pay commission pay matrix level,7th pay commission pay matrix chart,7th pay commission pay matrix list,pay matrix 7th pay commission odisha,pay matrix 7th pay commission tamil,pay matrix 7th pay commission gujarat,pay matrix 7th pay commission explained,7th cpc pay matrix,8th pay commission pay matrix,pay matrix 7th pay commission central government,date of next increment in 7th pay commission,fitment factor for8th pay commission,pay matrix 7th pay commission haryana,pay matrix in 7th pay commission,pay matrix table in 7th pay commission,pay matrix 7th pay commission tamil nadu,pay matrix of 7th pay commission,7th pay commission pay scale,seventh pay commission pay matrix