नई दिल्ली। LPG cylinder price Today : मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती करके आम जनता को राहत दी है, लेकिन घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। अगर आप भी एलपीजी सिलेंडर के बढ़ते दामों से परेशान है और कम कीमत पर सिलेंडर लेना चाहते हैं तो आपके पास एक शानदार मौका है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
यह भी पढ़े : देखकर सन्न रहा गया भतीजा, जब कमरे में चाचा, चाची और बहन मिले इस हाल में
आज हम आपको एक ऐसे सिलेंडर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी कीमत केवल 715 रुपए है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं कंपोजिट सिलेंडर जिसमे 10 किलोग्राम गैस आती है। यह सिलेंडर आम सिलेंडर के मुकाबले काफी हल्का और पारदर्शी होता है। इसे आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान पर लेकर जाया जा सकता है। बता दें कि कम गैस की खपत वाले घरों के लिए ये सिलेंडर बेहद उपयोगी है।
यह भी पढ़े : नर्स से ऐसी हरकतें करते थे DKS अस्पताल के डायलिसिस विभाग के HOD, पहुंचे हवालात, जानिए पूरा मामला
अगर आप देश की राजधानी दिल्ली से हैं तो आप कंपोजिट सिलेंडर केवल 715 रुपये में भरवा सकते हैं। वहीं मुंबई में 10 किलो गैस वाले कंपोजिट गैस सिलेंडर की कीमत 714.50 रुपये है। कोलकाता में 733 रुपये और चेन्नई में 726 रुपये है। जयपुर में इस सिलेंडर के लिए 717.50 रुपये देने होंगे। वहीं, लखनऊ में इसकी कीमत 741.50 रुपये है।
कंपोजिट सिलेंडर दूसरे सिलेंडर के मुकाबले बेहद हल्का होता है इसे थ्री लेयर के साथ बनाया गया है। इसलिए ये काफी मजबूत भी है। कंपोजिट सिलेंडर लोहे के सिलेंडर के मुकाबले 7 किलो हल्का है। इसमें थ्री-लेयर हैं। बता दें अभी इस्तेमाल होने वाला खाली सिलेंडर 17 किलो का होता है और गैस भरने पर यह 31 किलो से थोड़ा अधिक पड़ता है।