सोना 100 रुपये मजबूत, चांदी 600 रुपये फिसली

सोना 100 रुपये मजबूत, चांदी 600 रुपये फिसली

  •  
  • Publish Date - July 22, 2024 / 05:14 PM IST,
    Updated On - July 22, 2024 / 05:14 PM IST

नयी दिल्ली, 22 जुलाई (भाषा) आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने तथा विदेशी बाजारों में मजबूती के रुख के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 100 रुपये की मजबूती के साथ 75,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।

अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने कहा कि हालांकि चांदी की कीमत 600 रुपये टूटकर 91,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 91,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

पिछले कारोबारी सत्र में शनिवार को सोना 75,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

इस बीच, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 100 रुपये बढ़कर 75,300 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इससे पूर्व के कारोबारी सत्र में सोना 75,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

सूत्रों ने सोने की कीमतों में तेजी का कारण अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूती के रुख तथा स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की ताजा मांग को बताया। 18 जुलाई से पिछले चार सत्रों में चांदी 3,400 रुपये प्रति किलोग्राम तक गिर चुकी है। 18 जुलाई को यह 400 रुपये की गिरावट के साथ 94,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

विदेशी बाजार कॉमेक्स में सोना 2,451.70 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था जो पिछले बंद भाव से 4.90 डॉलर की बढ़त है।

हालांकि, न्यूयॉर्क में चांदी मामूली गिरावट के साथ 29.25 डॉलर प्रति औंस रह गयी।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय