Gold-Silver Prices : रक्षाबंधन से पहले सोने-चांदी के दामों में आई गिरावट, जानें क्या हैं आज के लेटेस्ट रेट

Today's gold-silver rate: शुक्रवार को सोना 50 रुपये की गिरावट के साथ 59,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।

  •  
  • Publish Date - August 25, 2023 / 06:59 PM IST,
    Updated On - August 25, 2023 / 07:26 PM IST

Today’s gold-silver rate : नई दिल्ली। कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 50 रुपये की गिरावट के साथ 59,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 59,650 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।

read more : Generic Medicines Mandatory: डॉक्टरों को अब ये काम करना जरूरी नहीं.. सरकार ने अपने ही पुराने आदेश पर लगाईं रोक, जानें क्या था निर्णय

Today’s gold-silver rate : चांदी की कीमत भी 400 रुपये लुढ़ककर 76,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,915 डॉलर प्रति औंस रह गया। चांदी कीमत भी घटकर 24.10 डॉलर प्रति औंस रही।

read more : Today News 25 August Live Update : शनिवार को होगा शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार, इन नेताओं को दिलाई जा सकती है शपथ 

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘डॉलर इंडेक्स में मजबूती के बाद कॉमेक्स (जिंस बाजार) में सोने की कीमतें दो सप्ताह के उच्चतम स्तर से नीचे आ गईं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘निवेशकों का ध्यान अब जैक्सन होल संगोष्ठी में फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल के मुख्य भाषण पर है…जहां उनसे ब्याज दर के परिदृश्य पर संकेत मिलने की उम्मीद है।’’

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें