नयी दिल्ली : Gold-Silver Price Today : वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 510 रुपये की गिरावट के साथ 59,940 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।
चांदी की कीमत भी 920 रुपये की गिरावट के साथ 74,680 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली के बाजार में सोने का हाजिर भाव 510 रुपये घटकर 59,940 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।’’
Read More : विधानसभा चुनाव से पहले BJP कार्यकर्ता की चाकू मारकर हत्या, मचा हड़कंप
Gold-Silver Price Today : अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,986 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी भी फिसलकर 24.79 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। गांधी ने कहा कि अमेरिकी डॉलर के कमजोर होने तथा बॉन्ड आय घटने के कारण बुधवार को एशियाई कारोबार के घंटों में सोने की कीमतों में गिरावट आई।