Gold-Silver rates today: नई दिल्ली। सोना-चांदी आज फिर से सस्ता हो गया है। 999 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना 51315 रुपये में मिल रहा है, जबकि 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी 67004 रुपये की हो गई है।
पढ़ें- बैंक के जरुरी काम निपटा लें जल्द.. लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक.. अप्रैल माह में 15 दिन रहेंगे बंद
भारतीय सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने-चांदी के दाम जारी कर दिए गए हैं। सोना-चांदी आज फिर से सस्ता हो गया है। 999 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना 51315 रुपये में मिल रहा है, जबकि 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी 67004 रुपये की हो गई है।
पढ़ें- फजीहत.. पाकिस्तान निर्वाचन आयोग ने प्रधानमंत्री इमरान खान पर 50 हजार रुपए का लगाया जुर्माना
सोने-चांदी के दाम रोजाना दो बार जारी किए जाते हैं। एक बार सुबह और दूसरी बार शाम को। 995 प्योरिटी वाले सोने की बात करें तो आज यह 51110 रुपये में मिल रहा है। इसके अलावा, 916 शुद्धता वाला सोना आज 47005 रुपये का हो गया है। 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम भी घट गए हैं। अब यह 38486 रुपये में बिक रहा है। 585 शुद्धता वाला सोना 30019 रुपये में मिल रहा। इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी की कीमत आज 67004 रुपये हो गई है।
सोना-चांदी बुधवार को सस्ता हुआ है। 999 प्योरिटी वाले सोने के रेट बीते दिन के मुकाबले आज 189 रुपये कम हो गए हैं। 995 शुद्धता वाले सोने के दाम आज 188 रुपये घट गए हैं। इसके अलावा, 916 शुद्धता वाला गोल्ड आज 173 रुपये कम हुआ है। वहीं, 750 प्योरिटी वाला सोना आज 142 रुपये कम कीमत में मिल रहा है। 585 प्योरिटी वाले गोल्ड के रेट भी घट गए हैं। आज यह 111 रुपये सस्ता मिल रहा है तो एक किलो चांदी के रेट 771 रुपये कम हो गए हैं।
ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीके होता है। इसमें हॉलमार्क से जुड़े कई तरह के निशान पाए जाते हैं, इन निशानों के माध्यम से ज्वेलरी की शुद्धता पहचाना जा सकता है। इसमें से एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है।
22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा।
21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होगा।
18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है।
14 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 585 लिखा होगा।
गहने के समय अलग होते हैं रेट्स
बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है। ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं। IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है। बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं।
पढ़ें- Smartphones बार-बार हो रहा है हैंग? इन सेटिंग्स को बदलें, न की मोबाइल
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं। 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com पर देख सकते हैं।