नई दिल्ली : Gold-Silver Price Today : इस हफ्ते की शुरुआत से ही सोने की कीमतों में तोजी देखने को मिल रही है। आज भी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड का भाव 60,000 के नीचे ट्रेड कर रहा है। इसके अलावा आज चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। चांदी आज 76,000 के करीब कारोबार कर रही है। अगर आपका भी इस समय गोल्ड खरीदने का प्लान है या फिर आप इस बार रक्षाबंधन पर अपनी बहन के लिए गोल्ड खरीदने का सोच रहे हैं तो उससे पहले आज का रेट्स जरूर चेक कर लें।
Gold-Silver Price Today : मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर 10 ग्राम गोल्ड का भाव 0.09 फीसदी की तेजी के साथ 59318 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा चांदी का भाव 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ 76274 रुपये प्रति किलो ग्राम के लेवल पर है।
Gold-Silver Price Today : ग्लोबल बाजार में सोने का भाव 0.9 फीसदी की तेजी के साथ 1,936.84 डॉलर प्रति औंस पर था। इसके अलावा चांदी 1.9 फीसदी बढ़कर 24.71 डॉलर प्रति औंस हो गई. प्लेटिनम का भाव 1.5 फीसदी बढ़कर 978.45 डॉलर पर हो गया है जोकि एक महीने में सबसे ज्यादा है। वहीं, पैलेडियम 0.6 फीसदी फिसलकर 1,247.35 डॉलर पर आ गया।