Gold-Silver Price Today: Gold has fallen drastically in two days

Gold-Silver Price Today: दो दिन में धड़ाम से गिरा सोने का दाम, अब इतने रुपए में मिलेगा 10 ग्राम गोल्ड, जानें आज का लेटेस्ट रेट

दो दिन में धड़ाम से घट गया सोना...Gold-Silver Price Today: Gold has fallen drastically in two days, now you will get 10 grams of gold for

Edited By :  
Modified Date: March 26, 2025 / 07:28 AM IST
,
Published Date: March 26, 2025 7:21 am IST
HIGHLIGHTS
  • दो दिन में धड़ाम से घट गया सोना,
  • चांदी के दाम में 500 रुपये की गिरावट
  • रूस-यूक्रेन शांति वार्ता के चलते निवेशकों में सतर्कता,

दिल्ली: Gold-Silver Price Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। आभूषण एवं फुटकर विक्रेताओं की कमजोर मांग के चलते सोना 100 रुपये टूटकर 90,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। इससे पहले, सोमवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 90,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 100 रुपये गिरकर 90,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया।

Read More : Bilaspur-Nagpur Vande Bharat Express: SECR की पहली ISO सर्टिफाइड ट्रेन बनी बिलासपुर- नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, जानें क्यों दिया जाता है ये सर्टिफिकेट

Gold-Silver Price Today: एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने बताया कि अमेरिकी डॉलर और बॉन्ड प्रतिफल में बढ़ोतरी के कारण सोने की कीमतों में गिरावट देखी गई। इसके अलावा, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अगले दौर के शुल्क को पहले की अपेक्षा कम कठोर करने के संकेत से भी सोने पर दबाव बना।

Read More :  Auto scrapping policy: वाहन कबाड़ नीति से 30 प्रतिशत घटेंगी ऑटो पार्ट्स की कीमतें, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बयान

चांदी के दाम में 500 रुपये की गिरावट

Gold-Silver Price Today: सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी गिरावट दर्ज की गई। सोमवार को चांदी 1,00,500 रुपये प्रति किलोग्राम थी, जो मंगलवार को 500 रुपये टूटकर 1,00,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोना 12.56 डॉलर यानी 0.42 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,023.60 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।

Read More :  Baljinder Singh viral video: पादरी बलजिंदर सिंह के थप्पड़ वाले वीडियो पर बड़ा अपडेट! पीड़ित कर्मचारी का मंच पर बड़ा खुलासा

रूस-यूक्रेन शांति वार्ता के चलते निवेशकों में सतर्कता

Gold-Silver Price Today: हाल ही में सऊदी अरब में रूस-यूक्रेन संघर्ष को समाप्त करने के उद्देश्य से अमेरिकी और यूक्रेनी अधिकारियों के बीच वार्ता हुई। संभावित शांति समझौते की उम्मीदों के बीच व्यापारियों ने मुनाफावसूली की रणनीति अपनाई, जिससे बाजार में बिकवाली का दबाव देखने को मिला।

सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट का मुख्य कारण क्या है?

सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट का मुख्य कारण आभूषण एवं फुटकर विक्रेताओं की कमजोर मांग, अमेरिकी डॉलर की मजबूती, बॉन्ड प्रतिफल में वृद्धि और रूस-यूक्रेन शांति वार्ता के चलते निवेशकों की सतर्कता है।

मौजूदा समय में सोने और चांदी की कीमतें क्या हैं?

मंगलवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 100 रुपये गिरकर 90,450 रुपये प्रति 10 ग्राम और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 90,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। वहीं, चांदी की कीमत 500 रुपये की गिरावट के साथ 1,00,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।

क्या अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत बढ़ी है?

हाँ, अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोना 12.56 डॉलर यानी 0.42 प्रतिशत बढ़कर 3,023.60 डॉलर प्रति औंस हो गया।

क्या अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसलों का असर सोने की कीमत पर पड़ा है?

जी हाँ, ट्रंप द्वारा अगले दौर के शुल्क को पहले की अपेक्षा कम कठोर करने के संकेत के कारण निवेशकों का रुख बदल गया, जिससे सोने की कीमतों में गिरावट देखी गई।

आने वाले दिनों में सोने और चांदी की कीमतों में क्या बदलाव संभव है?

सोने और चांदी की कीमतों में वैश्विक आर्थिक घटनाओं, अमेरिकी डॉलर की स्थिति, बॉन्ड प्रतिफल और रूस-यूक्रेन शांति वार्ता जैसी घटनाओं के आधार पर उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है। निवेशकों को सतर्कता बरतते हुए बाजार की गतिविधियों पर नजर बनाए रखनी चाहिए।