Gold-silver price today: सोना हुआ सस्ता, चांदी भी लुढ़की, जानें 10 ग्राम Gold का रेट

Gold-silver price today: विदेशी बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 61 रुपये....

  •  
  • Publish Date - November 28, 2022 / 03:47 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

नई दिल्ली। Gold-silver price today: विदेशी बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 61 रुपये टूटकर 52,822 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। पिछले कारोबारी सत्र में पीली धातु का भाव 52,883 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

Read More : Vivah Panchami 2022 : आज है विवाह पंचमी? ऐसे करें प्रभु राम और माता सीता का पूजन, जानें शुभ मुहूर्त, व्रत का महत्व और कथा 

सोने की तरह चांदी भी 146 रुपये के नुकसान से 61,855 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ‘‘कमजोर रुपये और शादियों के सीजन की वजह से मजबूत हाजिर मांग से घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट सीमित रही।’’

Read More : 24 घंटे बंद रहेंगी Jio Airtel और VI के सिम कार्ड…केंद्र सरकार ने जारी किया नया नियम? जानिए क्या है वायरल सच्चाई

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना नुकसान के साथ 1,750.46 डॉलर प्रति औंस पर था। चांदी भी गिरावट के साथ 21.25 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। परमार ने कहा, ‘‘चीन में कोविड पर नियंत्रण के लिए लगाए गए अंकुश के विरोध के बीच डॉलर में मजबूती से कॉमेक्स में सोना नीचे आ गया।