इस्लामाबाद: Gold Silver Price Today आज हर कोई महंगाई की मार झेल रहा है। आए दिन खाने पीने के चीजों के साथ कइ तरह की चीजों के दाम बढ़ रहे हैं। जिससे आम आदमी को अपने घर का खर्चा चलाना मुश्किल हो गया है। लोगों की आमदनी से ज्यादा खर्चा बढ़ता जा रहा है। जिससे आज से लेकर हर वर्ग के लोग परेशान है। साथ ही अब सोने चांदी के दाम भी आए दिन बढ़ रहे हैं। इस क्रम में महंगाई की मार झेल रही पाकिस्तान की जनता को एक और बड़ा झटका लगा है। दरअसल, यहां सोने चांदी के दामों बढ़ोतरी देखने को मिली है।
Gold price today पाकिस्तान में प्रति तोला 24 कैरेट सोने की कीमत में 600 रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह 275,500 रुपये पर बिका, जबकि पिछले कारोबारी दिन यह 274,900 रुपये पर बिका। ऑल सिंध सर्राफा ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार 24 कैरेट सोने के 10 ग्राम की कीमत भी 515 रुपये बढ़कर 235,682 रुपये से 236,197 रुपये पर पहुंच गई।
Read More: Navratri Kyu Manaya Jata Hai: क्यों मनाई जाती है शारदीय नवरात्रि?, जानें
जबकि 22 कैरेट सोने के 10 ग्राम की कीमत 216,042 रुपये से बढ़कर 216,514 रुपये पर पहुंच गई। प्रति तोला और दस ग्राम चांदी की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ और यह क्रमश: 3,050 रुपये और 2,614.88 रुपये पर स्थिर रही। एसोसिएशन ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 2,647 डॉलर से 6 डॉलर बढ़कर 2,653 डॉलर पर पहुंच गई।