Gold Silver Price Today: Gold became costlier by Rs 600

Gold Silver Price Today: महीने के तीसरे दिन फिर महंगा हुआ सोना, एक ही बार में बढ़े इतने रुपए, जानें क्या है आज का ताजा दाम

Gold Silver Price Today: महीने के तीसरे दिन फिर महंगा हुआ सोना, एक ही बार में बढ़े इतने रुपए, जानें क्या है आज का ताजा दाम

Edited By :  
Modified Date: October 3, 2024 / 09:47 AM IST
,
Published Date: October 3, 2024 9:47 am IST

इस्लामाबाद: Gold Silver Price Today आज हर कोई महंगाई की मार झेल रहा है। आए दिन खाने पीने के चीजों के साथ कइ तरह की चीजों के दाम बढ़ रहे हैं। जिससे आम आदमी को अपने घर का खर्चा चलाना मुश्किल हो गया है। लोगों की आमदनी से ज्यादा खर्चा बढ़ता जा रहा है। जिससे आज से लेकर हर वर्ग के लोग परेशान है। साथ ही अब सोने चांदी के दाम भी आए दिन बढ़ रहे हैं। इस क्रम में महंगाई की मार झेल रही पाकिस्तान की जनता को एक और बड़ा झटका लगा है। दरअसल, यहां सोने चांदी के दामों बढ़ोतरी देखने को मिली है।

Read More: आज से शारदीय नवरात्रि शुरू.. पहले दिन इन राशियों पर बरसेगी मां शैलपुत्री की कृपा, सभी कष्ट हो जाएंगे दूर 

Gold price today पाकिस्तान में प्रति तोला 24 कैरेट सोने की कीमत में 600 रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह 275,500 रुपये पर बिका, जबकि पिछले कारोबारी दिन यह 274,900 रुपये पर बिका। ऑल सिंध सर्राफा ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार 24 कैरेट सोने के 10 ग्राम की कीमत भी 515 रुपये बढ़कर 235,682 रुपये से 236,197 रुपये पर पहुंच गई।

Read More: Navratri Kyu Manaya Jata Hai: क्यों मनाई जाती है शारदीय नवरात्रि?, जानें 

जबकि 22 कैरेट सोने के 10 ग्राम की कीमत 216,042 रुपये से बढ़कर 216,514 रुपये पर पहुंच गई। प्रति तोला और दस ग्राम चांदी की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ और यह क्रमश: 3,050 रुपये और 2,614.88 रुपये पर स्थिर रही। एसोसिएशन ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 2,647 डॉलर से 6 डॉलर बढ़कर 2,653 डॉलर पर पहुंच गई।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो