Gold Price Today: बजट से पहले सोने का भाव धड़ाम! चांदी चमकी, जानें कितने रुपये सस्ता हुआ गोल्ड
Gold Silver Price Today: शादियों के सीजन में सोना और चांदी खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर है, बता दें कि हफ्तों की रिकॉर्ड बढ़त के बाद आज सोने का रेट धड़ाम हो गया है। सोना आज फिर तेजी से सस्ता हुआ। एमसीएक्स पर सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है, जबकि चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई।
इसके पहले सोना वायदा 56,824 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। चांदी की कीमत 68,859 रुपये प्रति किलोग्राम चल रही थी। सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमत में करीब 600 रुपये की गिरावट देखी है।
खुदरा बिक्री के बाद बुधवार को भारतीय बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों में मिलाजुला रुख दिखा। जहां मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने की दरों में गिरावट देखी गई, वहीं चांदी के रेट में तेजी दर्ज की गई। 3 फरवरी 2023 को परिपक्व होने वाले सोने का भाव आसमान से गिरा। इसमें 197 रुपये या 0.35 प्रतिशत की गिरावट देखी गई और यह 56,824 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था।
वहीं 3 मार्च, 2023 को परिपक्व होने वाली चांदी की वायदा कीमत 64 रुपये या 0.09 प्रतिशत की मामूली उछाल दर्ज करने के बाद 68,859 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी।
बीते 26 जनवरी को अवकाश होने के चलते बाजार बंद थे, इसलिए कमोडिटी और बुलियन एक्सचेंज में कारोबार नई हुआ। 25 जनवरी को बाजार बंद होने पर सोने और चांदी की कीमतें क्रमश: 56,962 रुपये प्रति 10 ग्राम और 68,676 रुपये प्रति किलोग्राम थीं। आपको बता दें कि भारत में सोने और चांदी की कीमतें डॉलर के मुकाबले रुपये के मूल्य सहित कई कारकों पर निर्भर करती हैं। वैश्विक मांग भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका होती है। शादियों का सीजन शुरू होने से पहले आमतौर दाम बढ़ जाते हैं।
Today Gold Silver Rates: गुड रिटर्न के मुताबिक, सोने की कीमतें आज इस तरह हैं-
दिल्ली में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 57,420 रुपये
जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 57,420 रुपये में बिक रहा
पटना में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 57,320 रुपये
कोलकाता में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 57,270 रुपये
मुंबई में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 55,960 पर बिक रहा
बेंगलुरु में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 57,320 रुपये
हैदराबाद में 24 कैरेट 10 ग्राम सोना 57,270 रुपये
चंडीगढ़ में सोने की कीमत 57,420 रुपये
लखनऊ में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का रेट 57,420 रुपये