Gold Silver Price Today : साल अंत होने में मजह कुछ ही दिन रह गए हैं। वहीं, अभी क्रिसमस भी आने वाला है। ऐसे में अगर आप सोना-चांदी खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आज के सोने-चांदी के दाम जरूर जान लें। बता दें कि भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 20 दिसंबर 2023 को सोने और चांदी के दाम में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जहां सोना 62 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है तो वहीं, चांदी का भाव 74 हजार रुपये प्रति किलो बिक रही है।
24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने की कीमत
राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold Prices Today) 62449 रुपये है, जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver Prices Today) की कीमत 74040 रुपये है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार, मंगलवार को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 62084 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज सुबह महंगा होकर 62449 रुपये पर पहुंच गया है।
मिस्ड कॉल से जानें सोने-चांदी के दाम
आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं। 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।
Follow us on your favorite platform: