Aaj Sona Chandi Ka Bhav 16 November 2024: शादियों का सीजन अब शुरू हो गया है। ऐसे में अगर आप भी सोना-चांदी खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। भारतीय सर्राफा बाजार में आज यानि 14 नवंबर 2024 को सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। हालांकि, शुद्ध सोने का भाव 73 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है तो वहीं, चांदी का भाव 87 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है।
Gold-Silver Price Today
राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 73944 रुपये है तो वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 87558 रुपये प्रति किलो है। बता दें कि, बुधवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 75260 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज (गुरुवार) सुबह सस्ता होकर 73944 रुपये तक आ गया है। इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी दोनों की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है।
घर बैठे चेक करें सोने के दाम
आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं। 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।
सोना में 1,400 रुपये का उछाल, चांदी स्थिर
47 mins ago