Aaj Sona Chandi Ka Bhav 15 November 2024: शादियों का सीजन अब शुरू हो गया है। ऐसे में अगर आप भी सोना-चांदी खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। सोने और चांदी की मांग में गिरावट बनी हुई है। कहा जा रहा है कि, यह गिरावट आने वाले समय में भी बनी रहेगी और यह घटकर 72000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक आ सकती है। मांग में सुस्ती के असर के चलते बुधवार को भी सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट दोखने को मिली। आज 99.9 प्रतिशत प्योरिटी वाले सोने की कीमत 1,750 रुपये की गिरावट के साथ 77,800 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई।
Gold-Silver Price Today
चांदी के दाम में 2700 रुपये की गिरावट
चांदी की कीमत भी 2,700 रुपये की गिरावट के साथ 91,300 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई, जबकि इसका पिछला बंद भाव 94,000 रुपये प्रति किलोग्राम था। MCX में सोना गिरकर 10 अक्टूबर के बाद पहली बार 75,000 रुपये से नीचे आ गया।’ उन्होंने कहा, ‘मौजूदा गिरावट का रुझान बताता है कि आगे भी कमजोरी बनी रह सकती है, अगर कॉमेक्स सोना 2,600 डॉलर से नीचे रहता है और आगामी सत्र में 2,500 डॉलर के स्तर को छूता है, तो कीमतें 72,000 रुपये तक गिर सकती है।’ विदेशी बाजारों में कॉमेक्स सोना वायदा 19.90 डॉलर प्रति औंस या 0.76 प्रतिशत गिरकर 2,597.80 डॉलर प्रति औंस रह गया।
डॉलर में आई तेजी
HDFC सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी ने बताया कि, ‘राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत से आर्थिक आशावाद को बढ़ावा मिलने के बीच मंगलवार को सोने में गिरावट जारी रही, जिससे डॉलर में तेजी आई।’ एशियाई बाजार में कॉमेक्स चांदी वायदा 0.6 प्रतिशत की गिरावट के साथ 30.43 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। मंगलवार को एमसीएक्स पर सोने का रेट 71.00 रुपये टूटकर 75351 रुपये पर और चांदी 89182 रुपये पर ट्रेंड कर रही है।