Gold-Silver Price: नई दिल्ली। देशभर में इन दिनों शादियों का सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में लोग जमकर सोना-चांदी खरीद रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी सोना-चांदी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज के ताजा दामों पर एक बार जरूर नजर डाल लें। भारतीय सर्राफा बाजार में आज यानि 28 फरवरी को सोना और चांदी दोनों के दामों में गिरावट देखी गई है।
आज सोने-चांदी की कीमत
राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 62 हजार 251 रुएए है, जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 69 हजार 436 रुपये है। बात करें 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने की तो आज घटकर 62 हजार 002 रुपये है। 22 कैरेट प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना आज 57 हजार 022 रुपये हो गया है। वहीं, 750 प्योरिटी वाले 18 कैरेट सोने के कीमत 46 हजार 688 रुपए चल रही है। इसके अलावा 585 प्योरिटी वाला सोना आज सस्ता होकर 36 हजार 417 रुपये हो गया है।
मिस्ड कॉल से जानें सोने-चांदी के दाम
Gold-Silver Price Today: आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं। 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।