Gold Silver Price Today 26 January 2023 : अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातु की कीमतों में तेजी के बीच राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को सोना चांदी के दाम स्थिर हुए है। गणतंत्र दिवस और बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर अगर भी जेवर खरीदने का विचार कर रहे है तो इसके पहले जान ले आज के भाव। बाजार डाट कॉम के अनुसार जानें आज किस रेट में बिकेगा सोना और चांदी।
यह भी पढ़े : नेशनल चैंपियन पहलवान ने की आत्महत्या, कमरे में बंद कर खुद को मारी गोली
सोने के दाम
Gold Silver Price Today 26 January 2023: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बड़े बाजारों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग की बात करें तो आज यहां 24 कैरेट का 8 ग्राम प्योर गोल्ड कल के रेट में ही बिकेगा. कुछ इस तरह रहेंगे भाव
– 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 1 ग्राम- 5,363 रुपये
– 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 8 ग्राम- 42,904 रुपये
– 24 कैरेट प्योर गोल्ड 1 ग्राम- 5,631 रुपये
– 24 कैरेट प्योर गोल्ड 8 ग्राम- 45,048 रुपये
चांदी के रेट
Gold Silver Price Today 26 January 2023: चांदी के रेट की बात करें तो इसमें भी स्थिरता बरकरार है. बीते रोज चांदी के दाम 700 रुपये कम हुए थे. आज बाजार में भाव में गहने खरीदे जा सकेंगे. आज 26 जनवरी को बाजार में चांदी कल के मुकाबले कुछ इस तरह बिकेगी
– आज 1 ग्राम चांदी की कीमत 74 रुपये है
– आज 1 किलो चांदी की कीमत 74,000 रुपये है
कैसे तय होते हैं सोने चांदी के दाम
gold and silver price did not decrease even on Republic Day: भारत में सोने चांदी की कीमत वायदा बाजार की ट्रेडिंग के हिसाब से तय होती है. जिस दिन ट्रेडिंग होती है उसकी आखिरी क्लोजिंग को अगले दिन के लिए बाजार भाव मान लिया जाता है. हालांकि, ये सेंट्रल प्राइज होता है. इसमें कुछ और चार्च के साथ रेट अलग-अलग शहरों में तय होता है और फिर उसको फुटकर विक्रेता गहनों में मेकिंग चर्ज लगाकर बेचता है।
22 और 24 कैरेट सोने में अंतर
Gold Silver Price Today 26 January 2023: : 24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है। 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है। जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होने के कारण काफी लचीला और कमजोर होता है। इस कारण इससे गहने नहीं बनाए जा सकते।
एफएसआईबी ने इंडियन बैंक के एमडी, सीईओ पद के लिए…
5 hours ago